आदमियों में भी ब्रेस्ट और निपल होते हैं, क्योंकि सभी भ्रूण शुरू में लड़की होते हैं। 6 हफ्ते बाद टेस्टोस्टरॉन का असर दिखना शुरू होता है, लेकिन तब तक ब्रेस्ट और निपल तो बन चुके होते हैं।
लंदन के 34 रेस्ट्रॉन्ट में ऐसे शैंपेन ग्लास हैं, जिन्हें केट मॉस के ब्रेस्ट के शेप पर डिजाइन किया गया है। और इन ग्लासेज पर केट का सिग्नेचर भी है।
अगर आप पेट के बल सोती हैं तो आपके ब्रेस्ट का शेप बिगड़ सकता है। एक्सपर्ट्स की सलाह है कि या तो करवट लेकर सोएं या फिर पेट के बल सोना है तो ब्रेस्ट्स के नीचे तकिया रखकर सोएं। जरूरी नहीं कि आप सोते समय ब्रा पहनें, और यह भी जरूरी नहीं कि आप सोते समय ब्रा न पहनें। बस इतना ध्यान रखें कि ब्रा ज्यादा टाइट न हो, नहीं तो आपको असुविधा होगी।
एक स्टडी के मुताबिक केवल 20 प्रतिशत पुरुष पहली बार आपसे मिलते समय आपके चेहरे पर नजर टिकाते हैं। बाकी के 80 प्रतिशत की नजर आपके ब्रेस्ट पर जाकर ही ठहरती है। एक और रोचक तथ्य यह है कि किसी महिला के ब्रेस्ट्स को लगातार 10 मिनट तक घूरने से पुरुष का आधे घंटे की कसरत का कोटा पूरा हो जाता है :)


निपल्स 8 तरह के होते हैं, जैसे- नॉर्मल, फ्लैट, पफी और इनवर्टेड...।